01

" No, जान जाये तो जाये पर adira का शॉपिंग बैग ना जाये "

इटली का एक जाना माना कॉलेज  " The ब्राइट कॉलेज " की 2nd ईयर की एक क्लास के दरवाजे से होती हुई एक लड़की अंदर की तरफ जा रही थी,,, क्लास के सभी स्टूडेंटस की नज़र उस पर थी..।

कुछ लड़कियां आपस मे बात करती हुई बोली,,, " ये लड़की कमाल है दिखने मे भी  और  हिम्मत मे भी "

उसकी बात सुन दूसरी लड़की बोली,,, " सच मे 2nd ईयर भी खत्म होने वाला है पर इस लड़की ने ना तो आज तक किसी से बात की ना इसे किसी से मतलब,, और कल तो उस बेचारे का क्या हाल किया "

ऐसी ही बातें लगातार सब कर रहे थे पर उस लड़की को तो जैसे कुछ फर्क ही नहीं था वो लगातार उन सबको इग्नोर करती हुई अपनी सीट पर जाकर बैठ गयी उसके साइड मे एक लड़की बैठी हुई थी वो बोली,,, " adira मुझे तो यकीन ही नहीं हो रहा तुमने कल क्या उसकी पिटाई की, मज़ा आ गया यार  सबको परेशान करता था ना वो aaron  अब तो कॉलेज भी नहीं आ पायेगा कुछ दिन "

ये सब बोलते हुए उस लड़की ने हस्ते हुए adira को साइड हग कर लिया....

" He deserve this एडिन "उस लड़की ने बिना भाव के कहा....।

वो आगे कुछ बोलती की उससे पहले ही एक टीचर  क्लास मे इंटर हुई तो सब चुपचाप उन पर ध्यान लगाने लगे.... टीचर कोई टॉपिक पढ़ा रही  थी वो पढ़ाने के बाद उन्होंने टेस्ट की अनाउसमेंट की और क्लास से निकल गयी,,, ऐसे ही बाकि की क्लासेज भी लगती गयी कॉलेज खत्म हुआ।

Edin और adira दोनों गेट से बाहर निकलते हुए बातें कर रही थी की edin बोली,,," adira आज मॉल चले? "

" No edin, test की प्रेपरेशन करनी है " adira ने साफ मना करते हुए कहा...।

" यार test की प्रिपरेशन मुझ जैसो को करनी होती है तुम्हे क्या ज़रूरत है तुम तो topper हो " edin ने उससे कहा...।

" Ooo please edin, नज़र मत लगाओ ताकि तुम्हरा रास्ता साफ हो दूसरे पोजीशन की जगह तुम 1st पोजीशन पर टॉप करो " adira ने हस्ते हुए कहा....।

" ok ok पर प्लीज्  चलो ना यार मना मत करो " edin लगातार उससे रिक्वेस्ट करने लगी।

"Ok फाइन, चलते है चलो " adira इतना बोल गेट से बाहर निकल गयी edin भी पीछे आई तो दोनों कैब से मॉल के लिए निकल गयी।

The काम्प्लेक्स मॉल.....

दोनों कैब से बाहर निकल मॉल के अंदर पहुँची दोनों ने कुछ कपड़े खरीदे और भी थोड़ी बहोत शोपिंग कर उस फ्लोर से निचे आने को हुई....।

लेकिन अचानक पुरे मॉल मे हलचल होने लगी जो मॉल मे अब तक लोग शांति से एन्जॉय कर रहे थे शॉपिंग कर रहे थे अचानक वहा का पूरा माहौल ही बदल गया....।

वो दोनों कभी लोगो को देखती कभी एक दूसरे को...

" अचानक यहां हो क्या रहा है? " adira ने हैरानी से चारो तरफ देखते हुए कहा..।

" yess,, अभी तक तो सब नार्मल था ये अचानक... हमें जल्दी यहां से निकलना चाहिए adira....Come fast " edin ने घबराते हुए कहा...।

" yaa,,, lets go " adira बोली और दोनों वहा से निकलने के लिए लिफ्ट की तरफ भागी...।

तभी adira के हाथ से शॉपिंग बैग गिर गया वो उसे उठाने लगी की उसे edin की आवाज़ सुनाई दी...।

" what are you doing,,, छोड़ो उसे  और चलो जल्दी " edin उसे चिल्लाते हुए बोली।

" No, जान जाये तो जाये पर adira का शॉपिंग बैग ना जाये " इतने मे उसने बैग उठाया और जाने को हुई की तभी कुछ लोग गन्स लेकर वहां आ गए.....।

और उन्होने उन दोंनो को घेर लिया.... Edin सिर पर हाथ मरते हुए adira की तरफ घूमी तो adira जो उसे दाँत दिखा रही थी दोनों ने अपने हाथ ऊपर उठाये हुए थे...।

" लो सुन ली भगवान ने " edin ने adira को दाँत पीसते हुए कहा..।

" यार god कम से कम बाहर तक तो जाने देते, इतनी जल्दी सुन ली " adira खुद से बोली....

उनमे से एक ने आदमी उन दोनों को आगे बढ़ने को कहा... तो दोनों उसके कहे अनुसार आगे जाने को हुई की adira के बैग फिर उसके हाथ से छूट गए.... "

" hey guys wait,,, मेरे बैग्स गिर गए  " adira रुकी और बैग्स उठाने लगी तो एक आदमी आया उसे उठाते हुए बोला,, " इतना टाइम नहीं है बॉस नराज़ होंगे "

" तो उन्हें बोलो adira का wait करे, खबरदार जो मेरे बैग्स के बिना मुझे लेकर गए तो,, तुम लोगो को क्या पता कितना टाइम लगता है शॉपिंग करने मे,,, मेरा इतना टाइम वेस्ट हुआ है आखिर " adira ने गुस्से से फिर आँखों को रोल करते हुए कहा...।

उसकी बाते सुन edin खुद से बोली " दिल कर रहा है यही दीवार मे सिर मार लू, ये लड़की क्या मरना चाहती है "

" चलो guys, इस साइड जाना है " adira ने बैग्स उठाये और उन सबको कमांड करते हुए बोली...…

उन सब आदमियो ने हैरानगी से एक दूसरे को देखा और  फिर adira के साथ चलने लगे।

हॉल मे पहुँचते ही adira ने एक नज़र सबको देखा और उन सबके साथ वही निचे बैठ गयी हॉल मे सभी को इकठा कर लिया गया था.. सबके चेहरों पर खौफ साफ नज़र आ रहा था।

वहा पसरी शांति मे एक लड़का अपने शूज की आवाज़ करता हुआ आया.... उस लडके ने एक ब्लैक हुड्डी पहनी हुई थी जिसकी कैप उसके सिर पर थी कुछ बाल माथे पर बिखरे हुए थे मुँह  पर मास्क था जो उसके चेहरे को ढक रहा था.... गोरा रंग  और ocene जैसी नीली गहरी आँखे, टॉल  और मसकूलर  बॉडी उसको हद से  ज्यादा अट्रैक्टिव बना रहे थे....।

बिना पूरा चेहरा दिखाए ही वो इतना अट्रैक्टिव था....।

" बॉस सब आ चुके है " एक आदमी इतना बोल पीछे चला गया...।

तभी एक दूसरा आदमी निकल कर आगे आया और बोला,, " dean, क्या इन्ही मे से कोई है वो "

" yess, i'm damn sure, he is here " उस लडके ने अपनी सर्द मगर अट्रैक्टिव वॉइस मे इतना कहा...।

तभी तो लड़का आगे बढ़ा और......

Continue..... ❤️

Write a comment ...

author_selenophile

Show your support

If you like my story, then support me...!!

Write a comment ...

author_selenophile

"Leaving between ink and moonlight.."🤍🫶🏻✨